Loading...
अभी-अभी:

सीएम अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर बोला हमला

image

Mar 30, 2020

लखनऊ: यूपी के बरेली जिले में मजदूरों को कथित तौर पर सैनेटाइजर से नहलाने की घटना को ''अमानवीय'' बताते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यात्रियों पर सेनिटाइजेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल। क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं? केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है? भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है? साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है?

जन उपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश में जारी जबर्दस्त लॉकडाउन के दौरान जन उपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं, लेकिन प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनाशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दंडित करना क्रूरता व अमानीवयता है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, सरकार तुरन्त ध्यान दें। वहीं एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि बेहतर होता कि केन्द्र सरकार राज्यों का बॉडर्र सील करके हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाए दो-चार विशेष ट्रेनें चलाकर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोड़ा आसान कर देती।