Loading...
अभी-अभी:

यूपी सरकार ने बदला 'काकोरी कांड' का नाम, रखा 'ट्रेन एक्शन डे', 97वीं वर्षगांठ पर CM योगी ने कही ये बातें

image

Aug 9, 2021

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन' कर दिया है। सरकार का मानना है कि 'कांड' शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तहत इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है। इस वजह से इसका नाम बदला गया है। बता दें, काकोरी में सोमवार को इस मौके पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान किस्सागोई, तिरंगा यात्रा, फिल्म प्रदर्शनी समेत अन्य कार्यक्रम हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य कई अतिथि शामिल हुए।

सीएम योगी ने श्रद्धांजलि की अर्पित 

सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं वर्षगांठ पर देश की स्वाधीनता के लिए स्वयं को बलिदान करने वाले अमर हुतात्माओं को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, अमृत महोत्सव का मतलब आजादी का अमृत महोत्सव यानि आजादी की ऊर्जा का अमृत। स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत। नए विचारों का अमृत। नए संकल्प का अमृत। आत्मनिर्भरता का अमृत। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को अमृत महोत्सव के 'पंच सूत्र' दिए हैं। 'हर भारतीय का यह दायित्व है कि देश की इस आजादी को हर हाल में सुरक्षित रखें' सीएम योगी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना में क्रांतिकारियों के हाथ केवल 4,600 रुपए लगे थे, लेकिन अंग्रेजों ने इस पूरे घटना से जुड़े सभी क्रांतिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में 10 लाख रुपए खर्च किए थे। काकोरी एक्शन की कहानी हमें सदैव इस बात का अहसास कराती है कि देश की स्वाधीनता से बढ़कर कुछ नहीं। हर भारतीय का यह दायित्व है कि हम देश की इस आजादी को हर हाल में सुरक्षित रखें।

जाति-धर्म से उठकर केवल राष्ट्रधर्म से जुड़ा है भारत

सीएम योगी सीएम ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए हर भारतीय अगर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाहन प्रारंभ कर दे, इससे दुनिया में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया को अहसास कराने की आवश्यकता है कि 136 करोड़ की आबादी का भारत किसी भी प्रकार के जाति, मजहब, क्षेत्र, भाषा या अन्य भेदों से ऊपर उठकर केवल अपने एक धर्म के साथ जुड़ा है और वह है हमारा 'राष्ट्रधर्म'।