Jul 4, 2024
आज मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन था. विधानसभा में आज बजट को लेकर चर्चा हुई. आज मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्री भी बजट पर अपनी राय पेश करेंगे. विधानसभा में कल बजट पेश हो चुका है.
बुजुर्ग पेंशन बंद होने वाले सवाल पर मंत्री ने क्या कहा
सदन में झुमा सोलंकी ने कहा कि क्या बुजुर्ग पेंशन बंद कर दी है ? क्योंकि अब दौबारा आधार कार्ड के हिसाब से आवेदन करने को कहा जा रहा है. इस पर मंत्री नारायण कुश्वाह ने तुरंत कहा की पेंशन बंद नहीं हुई है. वक्त के साथ E-KYC का काम किया जा रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – उनके हिसाब से यह सदन नहीं चलेगा
विधानसभा में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुन्नू मुन्नू के हिसाब से यह सदन नहीं चलेगा. जिसपर नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने शब्द विलोपित करने की मांग करी. इसपर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की इस शब्द में परेशानी क्या है?
इस बीच कैलाश विजयवर्गीय ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर का भी मुद्दा उठाया . जिसके बाद विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा कर दिया और फिर विधानसभा अध्यक्ष उनसे शांत रहने का कहने लगे.
विपक्ष का आरोप है की मंत्री विश्वास सारंग ने सदन में गलत जानकारी दी है. यह मामला नर्सिग घोटाले से जुड़ा हुआ है.
आज सदन में मंत्री चेतन कश्यप ने वेतन भत्ते नहीं लेने की घोषणा कर दी है. उन्होने कहा की राजकोष से या जारी ही नहीं किया जाएं.
सदन में जयवर्धन सिंह ने कहा की अमृता योजना भोपाल में दो टेंडर में आनी थी. उन्होने कहा कि ये टेंडर के हिसाब से 450 बसें आनी थी, लेकिन सिर्फ 150 ही आई. वहीं , जबलपुर में 200 आनी थी, लेकिन सिर्फ 50 आई. ठेकेदार पर क्या कार्रवाई की ?
जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा की जैसे जैसे यात्रियों की संख्या में बढ़ती जाएगी. बस की संख्या में भी बढ़ोत्री होगी. अगर कुछ गलत हुआ होगा को एक्शन लिया जाएगा.