Jun 28, 2022
मध्यप्रदेश के इंदौर में नशे का कारोबार करने वाले तस्कर को इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने 90 ग्राम एमडी के साथ रतलाम के रहने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी धरमपुरी में डिलेवरी देने आया था |
पूरा मामला इंदौर उज्जैन रोड का है जहां नारकोटिक्स को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक तस्कर एमडी की डिलिवरी देने धरमपुरी इस्तिथ प्रतीक्षालय में खड़ा है मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी ली गई तो उसके पास से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई नारकोटिक्स ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम अलतमस निवासी रतलाम बताया और यह ड्रग्स रतलाम के ताल दे लाकर धरमपुरी में डिलेवरी देने की बात कबूली नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपी से 90ग्राम एमडी ड्रग्स बरबाद की है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है आरोपी से आगे की लिंक के बारे में जानकारी निकली जा रही है