Jun 28, 2022
ग्वालियर के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को आखिरकार पुलिस ने बानमोर और शनिचरा के रास्ते में बने एक छोटे से मंदिर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अरसे से इस मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करता है। बीच-बीच में अपनी सनक के चलते यह लोगों को फेक कॉल करने का भी आदी रहा है। मूलतः आगरा जिले के सैंया तहसील के रहने वाला लक्ष्मण उर्फ लखन प्रजापति ने ही सोमवार को डायल हंड्रेड को फोन करके रेलवे स्टेशन पर बम बम होने की सूचना दी थी। इसके बाद सोमवार सुबह पूरे स्टेशन को खाली करा लिया गया था और वहां करीब 2 घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया गया था। लेकिन यह कोरी अफवाह निकली पुलिस के मुताबिक आरोपी लक्ष्मण उर्फ लखन ऐसे ही फेक कॉल का आदी रहा है।इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी कर चुका है और कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था ।पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आरोपी को ट्रेसआउट किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है यह युवक दिमाग से भी थोड़ा कमजोर है ऐसा पता लगा है।