Jun 28, 2022
देवभूमि उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। चलती कार में 6 साल की मासूम व उसकी माँ के साथ गैंगरेप की घटना से देवनगरी को शर्मसार किया गया है। रुड़की में शुक्रवार की रात 6 साल की मासूम और उसकी मां के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपी सोनू पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। साथ ही आमजन से भी पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई भी दुष्कर्म से जुड़ी सूचना पुलिस को देता है तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा। वहीं सूचना देने वाले का नाम, पहचान और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
इसी मामले में आज प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस उत्तराखंड ज्योति रौतेला ने अस्पताल पहुँचकर पीड़िता से मुलाकात की। हालाकि वह बच्ची से नही मिल पाई। उन्होंने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी सम्मान की बात करती है लेकिन प्रदेश में माँ बेटी के साथ दरिंदगी होती है और अभी तक ठोस कार्रवाई नही होती। पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई ये बड़े दुःख की बात है। उन्होंने सीएम के रुड़की दौरे पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा सीएम साहब रुड़की आए और पीड़िता से मिलने और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देना तक गवारा नही किया। उन्होंने बच्ची और पीड़िता को अच्छे अस्पताल में इलाज कराए जाने की मांग की।