Jun 24, 2022
देर रात जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत अनुराधा कॉलोनी में चरित्र पर संदेह के वजह से पति ने अपनी ही पत्नी की ससुराल में आ कर हत्या कर दी. पति संगम पारस काफी दिनों से अपनी पत्नी रूबी पारस के चरित्र पर संदेह करता था और इस वजह से दोनों के बीच में विवाद होते थे ...रोज-रोज होने वाले विवादों की वजह से रूबी अपने मायके आकर रह रही थी... देर रात संगम पारस ससुराल पहुंचा और रूबी को एक कमरे में बंद कर उसके सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया ...परिवार के लोगों ने जब रूबी के चीखने की आवाज सुनी तो वह उन्हें कमरे में मृत हालत में मिली... सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रूबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और उसके पति संगम पारस को हिरासत में ले लिया गया है... पुलिस ने हत्या के उपयोग में लाई गई रॉड को जप्त कर लिया है.