Jan 24, 2017
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मुंबई से दिल्ली की रेल यात्रा के दौरान सोमवार रात को मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में भी भारी हंगामा हुआ. वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत के बाद शाहरुख खान रतलाम रेलवे स्टेशन पर अपने कोच से बाहर नहीं निकले। शाहरुख अपने आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली तक अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं. वडोदरा में हंगामे और पुलिस लाठीचार्ज के बाद रात करीब दो बजकर 18 मिनट पर ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
स्थानीय नेता फ़रीद ख़ान शेरानी शाह रूख़ के फ़ैन हैं और अपनी बीवी व बेटी के साथ स्टेशन पर आए हुए थे। भगदड़ में शेरानी समेत दो लोग गिरकर बेहोश हो गए। लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां शेरानी को मृत घोषित किया गया। जहां आम लोगों को शाह रूख़ की एक झलक पाने के लिए संघर्ष करना पडा, क्रिकेटर इरफ़ान और यूसुफ़ पठान को शाह रूख़ से मिलने में कामयाब रहे।प्रमोशनल टीम उन्हें लेकर एक कंपार्टमेंट में गई, जहां शाह रूख़ उनसे मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस भगदड़ के माहौल मे दो पुलिस कांस्टेबल भी सफोकेशन से बेहोश हो गए। कई लोगों के चोट लगने की भी ख़बर है।