Mar 27, 2017
रायपुर । बस्तर से हटाए गए आईजी एसआरपी कल्लूरी एक बार फिर बस्तर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि रविवार को उन्होंने विभिन्न् सामाजिक संगठनों की बैठक ली। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कल्लूरी एक बार फिर बस्तर में सक्रिय हो गए हैं। रात में जगदलपुर के धरमपुरा इलाके के एक होटल में अग्नि संगठन की बैठक भी हुई, जो देर रात तक चली। बैठक से मीडिया को दूर रखा गया। सूत्रों ने बताया कि बस्तर में फिर से अग्नि जैसे संगठन को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अग्नि के एक सदस्य ने कहा-आईजी छुट्टी लेकर परिवार के पास आए हैं। ज्ञात हो कि आईजी कल्लूरी को बस्तर में मानवाधिकार हनन के आरोपों पर हटाया गया है।
रविवार को सोशल मीडिया पर खबर चली कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर में बयान दिया कि कल्लूरी को हटाया नहीं गया है, उन्हें छुट्टी दी गई है, क्योंकि वे बीमार हैं। इसके बाद बताया गया कि वे बस्तर पहुंच गए हैं। इसी महीने 2 मार्च को वे बस्तर गए थे तो काफी हंगामा हुआ था। आरोप लगे थे कि बिना बताए मुख्यालय छोड़ बस्तर पहुंच गए और बिना अनुमति निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल उस कार्यक्रम में मंच से सुकमा एसपी ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को कुचल देने की बात कही थी। इस पर बवाल मचा तो सरकार आयोजन में शामिल होने वाले सुकमा और जगदलपुर एसपी को भी हटा दिया था। इसके बाद कल्लूरी ने सोशल मीडिया में दोनों एसपी के साथ अपनी तस्वीर डाली और लिखा-थ्री इडिएट्स क्लीन बोल्ड।