Loading...
अभी-अभी:

ट्रेन ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने तीन आतंकियों को 10 अप्रैल तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

image

Mar 27, 2017

भोपाल। ट्रेन ब्लास्ट मामले में पकड़े गए तीन आतंकियों को आज सोमवार सुबह एडीजे गिरीश दीक्षित की कोर्ट में पेश किया गया। इससे पूर्व आतंकियों को 16 मार्च को कोर्ट में पेश कर 27 मार्च यानि आज सोमवार तक रिमांड पर लिया था। एडीजे दीक्षित ने आतंकियों को आगामी 10 अप्रैल तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। जानकारी के मुताबिक भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए बम विस्फोट के बाद पकड़े गए तीन संदिग्ध आतंकियों को आज सोमवार दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। आतंकियों के नाम दानिश अख्तर, सैय्यद मीर हुसैन और आतिश मोहम्मद हैं। एडीजे गिरीश दीक्षित ने तीनों आतंकियों को 10 अप्रैल तक एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। इससे पूर्व आतंकियों को 16 मार्च को एजेडी गिरीश दीक्षित की अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने आतंकियों को 27 मार्च तक रिमांड पर भेजा था। आज सोमवार को आतंकियों को दोबारा कोर्ट में पेश कर 10 अप्रैल तक उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।

विदित हो कि इन आतंकियों से उदयपुर से आई एटीएस ने भी पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो इन तीनों आतंकियों ने पूछताछ में बताया था कि वह उदयपुर भी गए थे। यह इनपुट उदयपुर पुलिस को दिया गया। इनके बेक ग्राउंड और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की गई। एनआईए इन्हें लखनऊ भी ले गई थी, वहां इनका यूपी में गिरफ्तार आतंकियों से आमना-सामना कराया गया। सूत्र बताते हैं कि एनआईए की इस टीम में करीब 12 अफसर शामिल हैं। इनमें एक आईजी, एक एसपी, तीन एएसपी, तीन डीएसपी समेत अन्य अधिकारी हैं।