Loading...
अभी-अभी:

एलईडी बल्ब खरीदी पर लाखों का घोटाला, RTI से हुआ खुलासा

image

Aug 28, 2017

जांजगीर-चांपा : जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में लाखों का एलईडी बल्ब घोटाला सामने आया हैं। घोटाले की जानकारी एक आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी से उजागर हुई हैं। मामला नगर पंचायत चंद्रपुर का हैं। सूचना के अधिकार से मिले दस्तावेजों के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद ने अपने वार्ड में गुणवत्ता युक्त एलईडी बल्ब लगाने का मांग पत्र सीएमओ को दिया। जिसके बाद नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और अधिकारी ने मिलकर पूरे नगर पंचायत के लिए एलईडी बल्ब खरीदने का प्रस्ताव पारित कर लिया।

बड़ी बात यह हैं कि जिस बल्ब की अधिकतम कीमत बाजार में 7 से 8 हजार हैं, उसे 37 हजार रुपए प्रति नग के दर से खरीदा गया हैं, वह भी बिना गारंटी के। इतना ही नहीं जिस संजय इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के नाम से बल्ब खरीदी गई हैं, वह दुकान अस्तित्व में ही नहीं हैं। इस तरह से नगर पंचायत में आम जनता के पैसों का बंदरबांट कर एक सुनियोजित घोटाले को अंजाम दिया गया हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई यह जानकारी केवल एक वार्ड से संबंधित हैं। जिसमें 26  लाख का बिल प्राप्त हुआ हैं, जबकि ऐसे 15 वार्ड और हैं। इस तरह से एक बड़े घोटाले से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पर सीएमओ का कहना हैं कि मामला उनके संज्ञान में आया हैं, मगर उनकी पोस्टिंग अभी-अभी हुई हैं, इसलिए कार्यवाई नहीं हो पाई हैं। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी।