Loading...
अभी-अभी:

हिंसा भड़काना कायराना हरकत : योग गुरु रामदेव

image

Aug 28, 2017

रायपुर : योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। डेरा सच्च प्रमुख राम रहीम के मामले में रामदेव ने कहा कि हिंसा भड़काना कायराना हरकत है।
रामदेव ने कहा कि यदि यदि कोई सच्च है तो उसे आरापों से डरना नहीं चाहिए। आरापों से डरता वही है, जिसने सच में गलती की हो। छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापति करने के सवाल पर रामदेव ने कहा कि सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर उनकी टीम विचार कर रही है। छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है. ऐसे में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जरूरी संसाधन, रॉ मटेरियल यहां आसानी से मिल जाएंगे।

रामदेव ने हमेशा की तरह विदेशी कंपनियों के भारत में बिक रहे प्रोडक्ट पर निशाना साधा। योग गुरु ने कहा कि पतंजलि ने अपनी खूबियों की बदौलत लोगों के दिल में भरोसा बनाया है। रामदेव तंज करते हुए बोले की कि देश में विदेशी कंपनियों को जल्द ही मोक्ष प्राप्त होगा। गौरतलब है कि जनवरी 2017 में छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित एक तीन दिवसीय कार्यक्रम में बाबा रामदेव शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसनों के सात से अधिक विश्व रिकॉर्ड बनाए गए थे।