Loading...
अभी-अभी:

किसान संगठन ने रमन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

image

Oct 2, 2017

रायपुर : सरकार के बोनस तिहार के खिलाफ किसान संगठन ने रमन सिंह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान किसानों ने सोमवार को अपनी गिरफ्तारी भी दी है। छत्तीसगढ़ में किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है और परेशान होकर वे आत्महत्या कर रहे हैं। यही वजह है कि सरकार के बोनस तिहार को लेकर किसान संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान संयुक्त मोर्चा ने 10 दिवसीय प्रदर्शन और मार्च शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में किसानों ने गिरफ्तारी भी दी है। गांधी जयंती से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक किसान लगातार अपनी गिरफ्तारी देंगे। दो साल का धान का बोनस देकर भले ही सरकार किसानों को राहत देने के दावे कर रही है लेकिन किसान संगठनों की मानें तो सरकार बोनस तिहार मनाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का ही काम कर रही है।