Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौके पर मौत

image

Apr 29, 2024

छत्तीसगढ़ दुर्घटना समाचार | छत्तीसगढ़ के बेमतरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए. मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं. पता चला है कि सभी एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

कैसे हुई दुर्घटना ?

बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ. सभी लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर तिरैया गांव से पथरा लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी एक पिकअप से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

राहत और बचाव कार्य हुआ शुरू 

राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे.

Report By:
Author
ASHI SHARMA