Loading...
अभी-अभी:

कृषि जलदूतों की पाठशाला : पानी संचय के लिए 40 जलदूत देंगे प्रशिक्षण

image

May 8, 2017

महासमुंद। जल संचय के लिए जिले के 500 गांवों में 40 कृषि जलदूतों की पाठशाला लगाई जाएगी। पानी संचय के लिए ये जलदूत किसानों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण का पूरा खर्च नाबार्ड के माध्यम से किया जाएगा। जल्द ही हर गांव में 2-2 कृषि जलदूत किसानों को तकनीकी जानकारी देते नजर आएंगे। आपको बता दें कि महासमुंद सहित प्रदेश के 8 जिलों कांकेर, बस्तर, राजनांदगांव, कवर्धा, सरगुजा, जशपुर और दंतेवाड़ा में तेजी से जलस्तर गिर रहा है। जलस्तर को बनाये रखने और बारिश की पानी को संचय करने के लिए नाबार्ड की पहल पर कृषि जलदूतों का चयन किया गया है।