Loading...
अभी-अभी:

क्या झीरमकांड बनेगा कांग्रेस के लिए चुनावी ब्रम्हास्त्र ?

image

Jan 23, 2018

**रायपुर**। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी में जुटी कांग्रेस इस बार झीरमकांड को ही ब्रम्हास्त्र बनाने की तैयारी में है। इसके संकेत भूपेश बघेल की पदयात्रा के समापन मौके पर नेताओं ने दिए हैं। स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के गाँव नंदेली में पदयात्रा के समापन मौके पर झीरमकांड की गूँज रही है।साथ ही नारे भी जोर-शोर से लगते रहे। इन नारों के बीच नंदेली में हजारों लोगों के भीड़ और गमगीन गाँव वालों के बीच पदयात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान भूपेश बघेल औऱ नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, कि कांग्रेस की सरकार बनी तो झीरमकांड के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी, यही नहीं नंदकुमार पटेल के सपने को भी पूरा किया जाएगा। ऐसे में क्या 2018 के चुनाव में झीरमकांड का मुद्दा जनता को प्रभावित कर पाएगा, क्या कांग्रेस के लिए झीरमकांड ब्रम्हास्त्र साबित होगा ? यह तो चुनाव के बाद ही में ही पता चलेगा। **कब हुआ था झीरमघाटी हमला...** जगलदपुर सुकमा रोड में दरभा थाने के करीब झीरमघाटी हमला 25 मई 2013 को हुआ था, जिसमें नक्सली हमले में 29 लोग मारे गए थे, िजसमेंं तात्काली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीसी शुक्ल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदय मुदलियार की मौत हुई थी। एनआईए की जाँच में इसे नक्सली घटना बताया गया था।कांग्रेस और भाजपा के बीच झीरमकांड को लेकर घटना के बाद से टकराव रहा है।