Loading...
अभी-अभी:

राजोत्सव मेला 2025: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन

image

Oct 7, 2025

राजोत्सव मेला 2025: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा राज्योत्सव 2025 ऐतिहासिक होगा। पांच दिवसीय राजोत्सव मेला नया रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास प्रदर्शनी और राज्य अलंकरण समारोह शामिल होंगे। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया।

उपराष्ट्रपति की सहमति से बढ़ा उत्साह

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर 5 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। उपराष्ट्रपति ने स्नेहपूर्वक सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव का विषय है कि उपराष्ट्रपति अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समापन समारोह को अविस्मरणीय बनाएंगे। इस भेंट में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोकचन साहू तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। राज्योत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ, कई सौगातें संभावित

राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को औपचारिक निमंत्रण दिया। पांच दिवसीय आयोजन के दौरान राज्य अलंकरण समारोह होगा, जिसमें 36 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, विधानसभा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी होगा, जिसका कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री के दौरे पर छत्तीसगढ़ को रेल, सड़क, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात मिल सकती है। यह आयोजन 'अमृत राजत महोत्सव' के अंतर्गत 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलने वाले वर्षव्यापी उत्सव का प्रमुख हिस्सा है। राज्य सरकार ने सांस्कृतिक प्रदर्शनियों, हस्तशिल्प मेला और खान-पान स्टॉल के माध्यम से जन-जन को जोड़ने की योजना बनाई है।

Report By:
Monika