Loading...
अभी-अभी:

खेतों के समतलीकरण के नाम पर किया मुरूम का अवैध उत्खनन

image

Jan 23, 2018

**धमतरी।**जिले में खेतों के समतलीकरण के नाम पर मुरूम का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।खेत में जेसीबी से मुरूम उत्खनन कर 3 ठेकेदारों ने खेत को खदान में तब्दील कर दिया है,जबकि शिकायत करने पर भोले भाले किसानो को धमकी दी जाती है,जिसको लेकर किसानों ने अब जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल मगरलोड इलाके के ग्राम पंचायत कुंडेल में नहर नाली का निर्माण किया जा रहा है, जहां निर्माण में मुरूम का इस्तेमाल किया जाना है, जिसको लेकर ठेकेदारों ने किसानों को मुरूम के बदले जमीन समतलीकरण का हवाला दिया। जिस पर किसान अपने उबड़-खाबड़ खेत को देख समतलीकरण के लिए तैयार हो गए। **नहीं ली थी अनुमति...** इसके बाद ठेकेदारों ने खेत में लगातार जेसीबी मशीन चलाकर मुरूम का उत्खनन किया,जबकि इन लोगों ने खनिज विभाग से किसी तरह अनुमति भी नहीं ली थी,और लगातार मुरूम निकालकर खेत को मुरूम खदान बना दिया।ऐसे में खेत पर अब धान फसल लेना संभव नहीं है। किसानों की मानें तो जमीन से पैदा हुए धान के उपज से सालभर उनका परिवार चलता है,और भविष्य में खेत के पास गड्ढा हो जाएगा तो उनके खेतों में पानी नहीं रूकेगा, ऐसे में खेती-किसानी कर पाना मुश्किल हो जाएगा और खेत में धान की फसल नहीं ले पाएंगे।किसानों की शिकायत बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,बल्कि ठेकेदार किसानों को शिकायत करने पर धमकी दे रहे हैं। बहरहाल किसानों ने ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी की कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन की है ,तो वहीं प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को शिकायत की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने आदेश दिए हैं।