Loading...
अभी-अभी:

चार साल के बच्चे ने कलेक्टर से कि फरियाद, साहब शौचालय बनवा दो...

image

Jun 13, 2017

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले शौचालय के लिए मंगलवाल को एक चार साल के बच्चे ने शौचालय की मांग को लेकर कलेक्टर ऑफिस में आवेदन दिया है। ग्राम कसावही के चार साल के धरमपाल ने आवेदन भी अपने हाथों से लिखा। इस आवेदन के बाद शासन के उस दावे पर भी सवाल खड़े हो गए जिसमें जिले को पूर्णत: ओडीएफ घोषित किया गया था।

वैसे धरमपाल का मामला कुछ अलग है। घर में शौचालय नहीं होने के कारण चार साल के धरमपाल को खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है। खेत में शौच के लिए जाने के कारण लोग उसे चिढ़ाया करते हैं। इन तानों से त्रस्त होकर ही धरमपाल और उसके परिवार ने शौचालय की मांग की है। दरअसल इस परिवार ने बच्चे के माध्यम से पूरे परिवार की उस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा है जिस समस्या के कारण पूरे गांव के सामने इस परिवार को शर्मसार होना पड़ता है। धरमपाल के परिवारवालों ने इससे पहले भी आवेदन दिया था। लेकिन सचिव द्वारा इन्हें संयुक्त परिवार बता कर सर्वे सूची से हटा दिया गया। इस परिवार के मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण वे अपने खर्च से शौचालय नहीं बनवा पा रहे हैं। अब तक सरकार ने भी इन्हें मदद नहीं की। लेकिन फिर भी सरकार की मदद की बाट जोहने के अलावा इनके पास और कोई विकल्प ही नहीं है।