Loading...
अभी-अभी:

चोरी के सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे थे ये शातिर,किया गिरफ्तार

image

Jan 11, 2018

**धमतरी।**गुरूवार को धमतरी में साईबर सेल पुलिस ने दो शातिर नकबजन को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल किया है,दोनों आरोपी ने साल 2017 के अंतिम दिन दो अलग अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था,बताया जा रहा है कि आरोपियों का नाम दिनेश ढीमर और घनश्याम खरसे है, जो भैरव नगर रायपुर और खोरपा भटगांव के रहने वाले हैं,और चोरी के बाद सामान को खपाने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे,जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात एलईडी टीवी कैमरा सहित चोरी के अन्य समान बरामद कर लिए हैं,और आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। **लाखों रू. के माल पर किया था हाथ साफ...** दरअसल 31 दिसम्बर की दरम्यानी रात भखारा नगरपंचायत में चोरी के दो अलग अलग वारदातें सामने आईं थीं।अज्ञात चोरों ने सूने मकान सहित एक दुुकान से लाखों रू के माल पर हाथ साफ कर दिया था, चोरों ने एक पंचायत शिक्षक के घर धावा बोलकर घर में रखे एलइडी टीवी सहित सोने चांदी के जेवरात भी ले उडे थे। चोरों ने जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त घर पर कोई नहीं था,इसी तरह चोरों ने भखारा के ही अटभिया फोटो स्टूडियों से भी कैमरा सहित कई सामान भी चोरी कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म कायम कर तफतीश में जुटी हुई थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात एलईडी टीवी कैमरा सहित चोरी के अन्य समान बरामद किए हैं ,वहीं आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।