Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के 6 शिक्षकों राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

image

Sep 5, 2017

रायपुर : शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों में से छत्तीसगढ़ के 6 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदेश के 6 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इनमें बस्तर जिले के व्याख्याता योगेश्वर प्रसाद सिन्हा, कोरबा जिले की प्राचार्य डॉ. फरहाना अली, बरौंदा बाजार, महासमुंद जिले के शिक्षक अशोक गिरी गोस्वामी, घरघोड़ा रायगढ़ जिले की टीचर सुभाषिणी पटनायक, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रधान पाठक केशव प्रसाद वर्मा और सूरजपुर जिले के प्राथमिक शाला शिक्षक गोरेलाल गुप्ता शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शिक्षक दिवस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 45 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इनमें से 41 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान व चार शिक्षकों को प्रदेश के साहित्यकारों के नाम पर सम्मानित किया जाएगा।