Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज भी हंगामे के आसार

image

Mar 28, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज भी हंगामे के आसार हैं। सदन में आज नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और वन मंत्री महेश गागड़ा विपक्ष के सवालों का सामना करेंगे। सवालों में आज वन मंत्री को अवैध कटाई के मुद्दे पर विपक्ष घेरने की तैयारी में है। वहीं बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी कांग्रेस गृहमंत्री को घेरेगी। अमित जोगी आज पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मुद्दा उठाएंगे। पैरामेडिकल डॉक्टर्स के खिलाफ हो रही कार्रवाई के मुद्दे पर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव मिलकर सरकार को घेरेंगे। बजट अनुदान मांगों पर आज श्रम मंत्री और खाद्य मंत्री के विभागों पर चर्चा होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री आज आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन के पटल पर रखेंगे। वहीं लोकसेवा अधिनियम का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में पेश किया जाएगा। आज दो प्रतिवेदन भी सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे।