Loading...
अभी-अभी:

जियो थर्मल एसी का नेचुरल मॉडल बनाकर आदित्य ने बिलासपुर का नाम रोशन किया

image

May 22, 2017

बिलासपुर। पेंड्रा में रहने वाले आदित्य गुप्ता नाम के छात्र ने एक जियो थर्मल एसी का नेचुरल मॉडल बनाया है जो जमीन के तापमान से कमरे के तापमान को ठंडा कर सकता है। आदित्य ने इस प्रोजेक्ट को पहले अपने स्कूल में, फिर जिले में और अपने राज्य की राजधानी में पेश कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दरअसल राष्ट्रीय स्तर का इन्सपायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का नई दिल्ली में आयोजन किया गया था। उसमें देश भर के लगभग 600 छात्रों ने हिस्सा लिया था, उसमेें पेंड्रा के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11 वीं में पढ़ने वाले आदित्य गुप्ता का मॉडल देश में 10 वें स्थान पर रहा. अब आदित्य का मॉडल जापान सरकार को भा गया है और जापान सरकार ने आदित्य को रिसर्च के लिए जापान बुलाया है. आदित्य का मॉडल छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर रहा था.आदित्य 25 मई को पेंड्रा से दिल्ली और दिल्ली से 27 मई को जापान के लिए रवाना होगा.वहीं आदित्य के परिजनों की मानें तो वह माध्यम वर्ग परिवार से है. बेटे की इस उपलब्धि से वे फूले नहीं समा रहे हैं.