Loading...
अभी-अभी:

तीन नक्सल सहयोगियों को कांकेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

May 28, 2017

कांकेर। जिले में पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे 78 लाख 73 हज़ार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक जिले के कोयलाबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुलंगी गांव के करीब पुलिस दल ने तीन नक्सली सहयोगियों कश्यप कुमार पटेल, रविन्द्र पर्वते और यशवंत रंगारी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों महाराष्ट्र के गांदिया जिले के निवासी हैं। डांगी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ नक्सली सहयोगी नक्सलियों के लिए पैसा लेकर आ रहे हैं। सूचना के बाद क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल और जिला बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। वहीं क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी भी शुरू की गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बीएसएफ और जिला बल के जवान सुलंगी के पास वाहनों की तलाशी ले रहे थे तब एक संदिग्ध इनोवा वाहन को रोका गया। वाहन में कश्यप कुमार पटेल, यशवंत रंगारी, और रविन्द्र पर्वते सवार थे। सुरक्षा बल ने जब वाहन की तलाशी ली तब वहां से 27 लाख 43 हज़ार रुपए नगद और नक्सली बैनर, पोस्टर, साहित्य बरामद किया गया। बाद में जब पुलिस दल ने इनसे कड़ाई से पूछताछ की तब बांदे क्षेत्र से भी 51 लाख 30 हज़ार रुपए बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक पूछताछ में यह जानकारी नहीं मिली है कि ये पैसे किस व्यक्ति को देने जा रहे थे। पुलिस इनसे और भी पूछताछ करेगी तब इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी। वहीं इनके फोन नंबर के माध्यम से भी जांच की जा रही है, जिससे ये जानकारी मिल सकेगी कि कौन लोग इनके संपर्क में थे। पुलिस गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों से पूछताछ कर रही है।