Loading...
अभी-अभी:

धान के बोनस पर फूट रहे पटाखे

image

Sep 1, 2017

गरियाबंद : राज्य सरकार की धान पर बोनस देने की घोषणा का असर जिले में भी देखने को मिला हैं। किसानों ने जहां सरकार की घोषणा का स्वागत किया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। राजिम विधायक संतोष उपाध्याय और महासमुंद लोकसभा सांसद चंदूलाल साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर धान के बोनस की घोषणा को सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों की सरकार रही हैं। किसानों का कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, सरकार हमेशा इस बात को ध्यान में रखकर काम करती हैं।

विधायक संतोष उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के किसानों को 73 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा। दीवाली से पहले बोनस की रकम किसानों के खातों में पहुंच जाएगी, ताकि किसानों को सूखे की मार से राहत मिल सके और दीवाली का त्यौहार अच्छे से मना सके। वहीं सांसद चंदूलाला साहू ने इसे चुनावी फैसला मानने से इंकार करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जरूर झटका लगेगा, हालांकि जिले के किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया हैं, मगर उनका मानना हैं कि यह सरकार का चुनावी स्टैंड हैं। यदि सरकार वास्तव में किसान हितैषी हैं, तो सरकार को पिछले सालों का बोनस भी देना चाहिए।