Loading...
अभी-अभी:

नक्सली मुठभेड़ में 25 जवानों के शहीद होने के बाद विवादों में घिरी सरकार

image

Apr 25, 2017

रायपुर। नक्सली मुठभेड़ में 25 जवानों के शहीद होने के बाद एक बार फिर सरकार घिरती हुई नजर आ रही है। मंगलवार को राजनाथ सिंह रायपुर के माना स्थित 4वीं बटालियन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल बलरामजी दस टंडन, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित तमाम मंत्री और सीआरपीएफ, पुलिस की आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों की बैठक ली। हालांकि आधे घन्टे चली इस बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में गृहमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि उग्रवादी विकास कार्य को रोकने की कोशिश कर रहें है। वही इस घटना को लेकर उन्होंने 8 मई को मीटिंग लेने की बात कही है। जिसमें एलडब्लूई को रिव्यू करने और ज़रूरी हुआ तो उसे रिवाइज करने की बात भी कही।