Loading...
अभी-अभी:

नहाते समय डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत

image

Sep 25, 2017

बिलासपुर : कोटा स्थित कोरी डेम के नहर में नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत हो गई। देर शाम मृतक का शव मिला। परिजनों ने बताया कि नहर का बहाव ज्यादा था। इस वजह से बच्चे के शव खोजने में देरी हुई।

पिछले कुछ दिनों पूर्व भी इस डेम में एक मछवारे की व दो मासूम बच्चों की नहाने दौरान डूबने से मौत हुई थी। इन सब घटनाओं के बाद भी सिंचाई विभाग व स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं।

सिंचाई विभाग इस डेम के आस-पास सुरक्षा को लेकर सूचना बोर्ड लगाना भूल गई हैं। मृतक आलोक मीणा अपने पिता प्रभु दयाल मीणा, मामा व अन्य 4 बच्चों के साथ कोरी डेम घूमने आए था। इसी बीच सभी लोग नहाने के लिए डेम के नहर में उतरे, नहाने के दौरान आलोक किसी को दिखाई नहीं दिया।

उसकी खोज बीन करने लगे, नहीं मिलने पर कोटा पुलिस को सूचना दी गई। कोटा पुलिस व सीआरपीएफ भरनी के कुछ जवान घटना स्थल पहुंच कर बच्चे की खोज बीन करने लगे। देर शाम बच्चे के शव को खोज कर निकला गया। कोटा पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौप दिया गया।