Mar 20, 2017
रायगढ़। पत्थलगांव के जंगलों को आग से बचाने के लिये वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। इसके लिए 13 फायर वाचक तैनात किए गए हैं। पत्थलगांव का वन परिक्षेत्र 13 सौ वर्ग किलोमीटर में फैला है। ऐसे में 13 फायर वाचकों की तैनाती आग पर कैसे काबू पा सकती है। आग की घटनाएं फरवरी से जून तक रहती हैं। लेकिन मार्च और अप्रैल के महीनों में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए सभी इंतजाम कर लिए है।