Mar 20, 2017
इंदौर। चन्दन नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चे के अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। कार सवार युवक ने मन्दिर से दर्शन कर घर लौट रही नौवीं की एक छात्रा के अपहरण की कोशिश की थी। लड़की के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर इसे धरदबोचा। आरोपी से बरामद हुई कार पर महाराष्ट्र का नम्बर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसमें अपहरण की दूसरी घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।