Loading...
अभी-अभी:

परिवार के साथ EOW दफ्तर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल

image

May 12, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ EOW  दफ्तर में धरने पर बैठ गए है। बघेल के परिवार और रिश्तेदारों पर आवासीय जमीन को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। इसी बीच बघेल की माता की तबियत बिगड़ गई। EOW  दफ्तर में ही डॉक्टर को बुलाया गया। बघेल के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी EOW  दफ्तर पहुंचे। ये लोग दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक दिया, जिसके विरोध में इन्होंने नारेबाजी की। वहीं भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि इस मामले में सरकार 22 साल बाद जागी है। मेरी मां और पत्नी के नाम से एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करें। हम सारे दस्तावेज लेकर आए हैं। लेकिन कोई अधिकारी सामने नहीं आया। 

सीएम रमन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल मामले में बयान देते हुए कहा कि वो न तो जज हैं और न ही न्यायाधीश, वो ये भी नहीं कहते कि कौन सही है, कौन गलत। इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है और आगे भी करेगा। उन्होंने भूपेश बघेल को सच्चाई बताने की सलाह दी है। सीएम रमन दो दिन लोक सुराज अभियान में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे।