Loading...
अभी-अभी:

पुलिया निर्माण में लाखों रुपए का बंदरबाट

image

Jul 7, 2017

बिलासपुर : जिले के पेंड्रा जनपद पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहें हैं। जहां निर्माण किये बिना ही पुलिया के लिये गड्ढे खोदकर पंचायत और ठेकेदार ने मिलीभगत से 3 लाख 25 हजार की राशि का आहरण कर लिया गया हैं। मामला पेंड्रा जनपद पंचायत के गिरारी गांव का हैं। गौड़ खनिज मद द्वारा कदमपारा से मुख्य मार्ग जाने के रास्ते पर 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य कराया जाना हैं। लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधि और ठेकेदार ने मिलीभगत कर पुलिया के लिये गड्ढा खोदकर ही 3 लाख 25 हजार की राशि का आहरण कर लिया और पुलिया निर्माण में बंदरबाट करना चालू कर दिया गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा वहां पुलिया निर्माण का कोई औचित्य ही नहीं हैं। साथ ही यह गड्ढे बरसात के मौसम में जानलेवा साबित हो रहें हैं। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से किया, लेकिन पुलिया निर्माण कार्य अब तक नहीं कराया जा रहा हैं। विभाग के अधिकारी पानी न होने, नियमों का हवाला देकर राशि के आहरण की बात कर रहें हैं।