Loading...

पूर्व महिला सरपंच ने दी आत्मदाह की चेतावनी

image

Jun 20, 2017

धमतरी : साल भर पहले पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर गिरोद की महिला सरपंच को पद से हटाया दिया गया था उसकी अब तक कोई प्रशासनिक जांच नहीं हुई और ना हीं उसके कार्यकाल के दौरान बनाये गये शौचालय की राशि दी गई, जिससे परेशान हो कर महिला ने जिला प्रशासन को शिकायत कर उचित जांच कराने और शौचालय की राशि वापस दिलाने की मांग की हैं। मांग पूरी ना होने पर महिला सरपंच ने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी हैं।

ज्ञात हो कि धमतरी जिला के मगरलोड़ इलाके के गिरोद गांव की निवासी नर्मदा नगारची त्रि-स्तरीय चुनाव के दौरान सरपंच पद के लिये निर्दलीय चुनाव लड़ी थी। जिसमें भरी मतों से विजयी हो कर सरपंच बनी थी। अपनें कार्यकाल के दौरान कई घरों में शौचालयों का निर्माण कराया साथ ही अन्य कार्य भी करवाए। लेकिन साल भर पहले पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित कर महिला सरपंच को पद से हटा दिया गया था। अब तक इसकी कोई प्रशासनिक जांच नहीं हुई। पूर्व महिला सरपंच ने जिला प्रशासन को शिकायत कर आरोप लगाया है कि पंचों ने राजनितिक साजिश की हैं। उसके कार्यकाल में जितने शौचालयों का निर्माण हुआ था उसकी राशि भी अभी तक हितग्राहियों को नहीं मिल पाया हैं। पीड़िता ने जिला प्रशासन से शिकायत कर मामले की जांच करवाने और हितग्राहियों की राशि वापस दिलाने की मांग की हैं। सप्ताह भर में  पूर्व महिला सरपंच की मांग पूरी ना होने पर परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है।