Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में 24 घटों में इतने बच्चों की मौत पर हंगामा

image

Jan 11, 2018

**रायपुर**। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में 6 बच्चों की मौत के बाद हड़कम्प मच गया है।इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया है, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 24 घंटे के अन्दर 6 बच्चों की मौत हुई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पिछले 24 घंटों में चार बच्चों की मौत की बात कही है। अस्पताल अधीक्षक डॉ विवेक चौधरी का कहना है, कि प्रतिदिन तीन से चार बच्चों की मौत होती है। बच्चों को सीरियस कंडीशन में अस्पताल में रखा जाता है। प्रतिदिन काफी ऐसे बच्चे आते हैं, जिसमें से ज्यादातर बच्चे ठीक होकर ही जाते है. इस मामले में अब तक कोई लापरवाही का अंदेशा नहीं है। **नायब तहसीलदार पहुंचे अस्पताल...** वहीं घटना के बाद कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार को अस्पताल जाने के निर्देश दियें। जिसके बाद नायब तहसीलदार एसके सिन्हा अस्पताल पहुंचे ,और उन्होंने भी शुरूआती बातचीत के दौरान अस्पताल में चार बच्चों के मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बच्चों को वार्ड नंबर 1 में भर्ती कराया गया था। आज सुबह 14 साल के मोहसिन की मौत पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं,इनका कहना है कि बच्चे की हालत रात में ही खराब हो गइ थी,जिसके बाद डॉक्टरों और नर्स को इलाज के लिए बुलाने पर कोई नहीं आया,जिसके बाद बच्चे की हालत गंभीर हो गइ,अन्य परिजनों ने भी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और दुर्व्यवहार की बात कही है।