Loading...
अभी-अभी:

प्राइवेट नर्सिंगहोम में बीती रात मृत महिला के परिजनों ने किया हंगामा

image

Jan 12, 2018

कोरबा। एक प्राईवेट नर्सिंगहोम में बीती रात एक मृत महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया, उनका आरोप है कि ईलाज के लिए पैसे वसूलने के बाद मरीज का आॅपरेशन अधूरा छोड दिया गया, जिससे महिला की मौत हो गई। ये निजी नर्सिंग होम सरकारी डाॅक्टर और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पत्नी का है, जहाॅं आए दिन गैर कानूनी काम होते है, पुलिस में कई बडी शिकायतें दर्ज होन के बावजूद कभी कार्यवाही नहीं होती। घटना बुधवार देर शाम की है। जब कोरबा के बुधवारी बाजार के पास नेहरूनगर में संचालित एक महिला चिकित्सक के निजी नर्सिंगहोम में जमकर हंगामा हुआ। और मौके पर पहुॅंची पुलिस को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पडा। दरअसल कुसमुण्डा में रहने वाले राजू साहू की 40 वर्षीय पत्नी संकुर साहू को पेट दर्द की शिकायत थी, जिसका ईलाज डाॅ. स्वाती सिसोदिया ने यह कहते हुए शुरू किया कि मरीज को यूट्रस की परेशानी जिसका आॅपरेशन करना पडेगा। महिला चिकित्सक ने मरीज के पति से स्मार्ट कार्ड के अलावा 10 हजार रूपये भी बतौर फीस जमा करा लिये। ईधर संकुर साहू को आॅपरेशन टेबल पर सर्जरी के लिये ले जाया गया और पेट में चीरा लगाने के बाद डाॅ. ने यह कहते हुए आॅपरेशन से हाथ खडे कर दिये, कि पेट में बडा ट्यूमर है जिसे वह नहीं निकाल सकती। परिजनों को सूचना देने के बाद महिला के पेट को टाॅंके लगाकर बंद कर दिया गया, इस हिदायत के साथ बाहर किसी दूसरी जगह जाकर आॅपरेशन कराएं। इस बीच वापस बेड पर लाई गई महिला ने दम तोड दिया। ईधर मृत महिला के परिजनों ने सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में पीएम कराने की मांग की है। उनका मानना है कि चिकित्सक के पति चीफ मेडिकल आॅफिसर है जिसके कारण मौत की असली वजह नहीं बताई जाएगी। महिला की मौत के बाद चिकित्सालय के सामने मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाते हुए न्याय की मांग की। पुलिस को मामले में दखल देकर भीड को नियंत्रित करना पडा। यहाॅं यह बताना लाजमी होगा कि महज कुछ महिने पहले ही अवैध प्रसूती के मामले में महिला चिकित्सक पर बच्चा बेचने के आरोप लगे थे। यह मामला पुलिस में दर्ज है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस नर्सिंग होम की लगातार गडबडियों की शिकायते पुलिस थाने तक पहुॅंच रही है उसका रजिस्ट्रेशन सीएचएमओ कोरबा के उस चिकित्सक बेटे के नाम पर है जो राजधानी रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा है।