Loading...
अभी-अभी:

बंद पड़ी राइस मिल में हो रहे घोटाले पर जोगी ने जताई नाराजगी

image

Jul 25, 2017

रायपुर : तिल्दा-नेवरा किसान राइस मिल में सालों से चलते आ रहे घोटाले का स्वराज एक्सप्रेस में खुलासा होने के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) नें मामले पर नाराजगी जताई हैं। छजकां के संस्थापक अजीत जोगी नें स्वराज से खास बातचीत करते हुए मामले की निंदा की और कहा कि केवल तिल्दा नहीं अपितु पुरे प्रदेश कि किसान मिलों का यही हाल हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम पर हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही करने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा हैं।

गौरतलब हैं कि तिल्दा किसान राइस मिल भाजपा के जिला ग्रामीण कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के फर्म अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के पास सालों से किराये पर हैं। जहां की मशीनें सालों से बंद पड़ी हैं, मशीनें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि मीलिंग करने योग्य नहीं हैं। कबाड़ का रूप ले चुकी इस मिल के रखरखाव के लिये भी आंख बंद कर सरकारी पैसे का दुरूपयोग निरंतर जारी हैं। वहीं दूसरी ओर बंद पड़ी मिल के नाम से हर साल हजारों क्विंटल धान की कस्टम मिलिंग कर भारतीय खाद्य निगम व नागरिक आपूर्ति निगम को मिलिंग कर चावल भेजा जा रहा हैं। बंद पड़ी मिल के नाम से कस्टम मिलिंग और परिवहन राशि का बंदरबाट पिछले 10 सालों से जारी हैं।