Sep 7, 2017
रायपुर : तिल्दा के शासकीय स्कूलों में 10 वर्षों से मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को भाजपा नेता जेल भेजने की धमकी देता रहा। इन महिलाओं से कोरे कागज में दस्तखत भी करवाता रहा।
इस मामले के बाद भाजपा जिला ग्रामीण कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मामले से आक्रोशित समूह की महिलाएं नेवरा थाने पहुंचकर अनिल अग्रवाल के खिलाफ शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की हैं।
गौरतलब हैं कि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल करोड़ों रुपए के धान की फर्जी कस्टम मिलिंग के मामले में विभागीय जांच का सामना कर रहे हैं। अब अनिल अग्रवाल नें मध्यान्ह भोजन बनाने वाली एक गरीब महिला को घर बुलाकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया, साथ ही जेल भेजने की धमकी दी।
सरस्वती स्वसहायता समूह की महिलाएं कन्या मिडिल स्कूल नेवरा में मध्यान्ह भोजन का संचालन करती हैं। यह कन्या हाईस्कूल के अधीनस्थ हैं। कन्या हाईस्कूल के शाला विकास समिति का अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हैं। पिछले कुछ दिनों से वह मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं को परेशान कर रहा हैं।
मंगलवार की रात अग्रवाल ने सरस्वती समूह की अध्यक्ष निर्मला यादव को अपने घर बुला लिया और उसे डराया-धमकाया। इसके बाद उसने अपने पास से चार-पांच कागज निकाले और निर्मला के हस्ताक्षर करा लिए। निर्मला ने बताया कि कुछ कागजों पर ऊपर में कुछ लाइनें लिखी हुई थीं। अनपढ़ होने के कारण वह पढ़ नहीं सकी, बाकी कागज एकदम कोरे थे।
हस्ताक्षर लेने के बाद अग्रवाल ने निर्मला को घर भेज दिया। कोरे कागज में हस्ताक्षर लेने और जेल भेजने की धमकी से निर्मला दहशत में आ गई। सुबह हुई तो स्कूल पहुंचकर समूह की सचिव मंजू व अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। इस पर समूह की महिलाएं आक्रोश हो गई।
इसके बाद महिलाओं ने अनिल अग्रवाल के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची। महिलाओं ने थाने में शिकायत करते हुए अनिल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं। सरस्वती समूह की महिलाओं ने बताया कि वे रायपुर जाकर भाजपा नेता अनिल अग्रवाल के खिलाफ कलेक्टर और एसपी से शिकायत करेंगी।
वे अग्रवाल के साथ ही प्रधान पाठक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेंगी। महिलाओं का कहना हैं यदि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो वे महिला आयोग और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगी, साथ ही अनशन पर बैठेंगी।