Sep 7, 2017
इंदौर : विदेशी करंसी बदलने के नाम पर व्यापारी से दो लाख ठगने वाले आरोपी को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने ठगी की इस वारदात को अपनी पत्नी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। आरोपी इतना शातिर हैं कि उसने अलग-अलग शहरों के पहचान पत्र बनवाए हुए हैं, लेकिन अगली ठगी करने फिर से इंदौर आने पर वह पकड़ा गया।
राऊ के रहने वाले फल व्यापारी इमरान मंसूरी ने सदर बाजार पुलिस को शिकायत की थी कि मुंबई का रहने वाला बिलाल शेख और उसकी पत्नी रेशमा फल खरीदने उनके पास आए थे। इसके बाद दोनों ने उनसे संपर्क बढ़ाया। एक दिन रेशमा ने इमरान को बताया कि उसके पास सऊदी अरब की करंसी के रियाल हैं। जिसकी कीमत तीन लाख 60 हजार रुपए हैं।
तीन लाख रुपए देने पर वह रियाल उन्हें देगी। इससे 60 हजार का फायदा हो जाएगा। अपना फायदा देखते हुए इमरान ने उसे दो लाख रुपए दिए और बदले में दोनों ने उसे गड्डी थमा दी। गड्डी में ऊपर का ही नोट रियाल था, बाकी कागज थे। इस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी बिलाल का आधार कार्ड मुंबई का हैं, जबकि वोटर्स आईडी कार्ड बेंगलुरु का बना हुआ हैं।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी ही थी, कि सूचना मिली कि वह बड़ा गणपति चौराहे पर किसी के साथ ठगी करने आया हुआ हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया हैं। अब आरोपी अपनी पत्नी और साले द्वारा रूपए ठगने की बात कह रहा हैं। पुलिस उसकी पत्नी रेशमा और साले गयासुद्दीन की तलाश में जुटी हैं।