Loading...
अभी-अभी:

रायपुर माध्यमिक परीक्षा मंडल 31 मार्च के बाद निकलेगा 10 वीं के रिजल्ट

image

Mar 22, 2017

रायपुर। माध्यमिक परीक्षा मंडल ने इस बार 10वीं के उन छात्रों की उत्तर पुस्तिका दोबारा जांचने का निर्णय लिया है, जिसने बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी अंक हासिल किए है। इस फैसले की वजह से इस बार अब 31 मार्च तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाएंगे। दरअसल, दसवीं की सीट का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 80 फीसदी अंक पाने वाले 10 हजार से ज्यादा छात्र हैं. 80 फीसदी से ज्यादा पाने वाले इन छात्रों की कापियों को 23 मार्च से दोबारा जांच की जाएगी. दोबारा मूल्यांकन का जिम्मा ज्यादा अनुभवी शिक्षकों को दिया जाएगा. इसमें 15 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूनर्मूल्यांकन के नियम में बदलाव किया है. 20 फीसदी अंक से ज्यादा अंक पाने वाले पूनर्मूल्यांकन करा सकेंगे और 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले पूनर्मूल्यांकन के पात्र नहीं होंगे।