Loading...
अभी-अभी:

दसवीं का हिंदी का पेपर सोशल साइट्स पर हुआ वायरल

image

Mar 22, 2017

मुरैना। कुछ दिन पहले एमपी बोर्ड के दसवीं के पेपर के लीक होने की खबर आई थी। जिसका खंडन करते हुए स्थानीय प्रशासन पेपर लीक की खबर को गलत बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह पेपर सुबह 8 .30 के बाद सोशल साइट्स पर आया है तब तक सारे परिक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जा चुके थे। हालांकि उनका कहना है कि इस बात की जानकारी एमपी बोर्ड को दे दी गई है, और आगे का निर्णय एमपी बोर्ड को ही लेना है। गौरतलब है कि दसवीं का हिंदी का पेपर सोशल साइट्स पर वायरल हो गया था। इससे पहले भी कक्षा 12 के अंग्रेजी सहित दसवीं के अंग्रेजी ,गणित ,विज्ञान का पेपर भी वायरल हुआ था। इसकी जांच के लिए बाकायदा साइबर टीम का गठन किया गया है। लेकिन जांच के नाम पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। 

पहले पेज जिस पर बारकोड लिखा होता है वह साइट्स पर नहीं आता है इसीलिए यह पता नहीं चल पा रहा है कि पेपर किस सेंटर और किस जिले से वायरल हो रहा है। : जिला शिक्षा अधिकारी आर एन नीखरा