Loading...
अभी-अभी:

सरगुजा दौरे पर पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू

image

Jun 1, 2017

सरगुजा।  छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू ने कहा पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की नींव हैं और इनके सशक्तिकरण से ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। साहू ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के वित्त आय  सुदृढ़ीकरण एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कर वसूली प्रणाली को कारगर बनाने की दिशा में जनपदों एवं पंचायतों से सुझाव लेकर कार्य योजना बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए वित्त आय प्रबंधन एवं आवंटित राशि के बंटवारे के लिए सिफारिश करने हेतु राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। वित्त आयोग पंचायती राज संस्थाओं की वित्त आय स्थिति की समीक्षा कर इसमें सुधार के लिए सुझाव तथा विभिन्न प्रकार के कर एवं राजस्व आदि के संग्रहण के लिए सरकार को सुझाव देंगे।