Jun 1, 2017
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां संपत्ति विवाद में एक भाई ने अपने भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसकी ये कारतूत किसी को पता न चले, इसलिए उसे साधारण मौत का नाटक भी रच दिया। लेकिन हत्या का खुलासा एक सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर हो गया। मृतक का नाम अशोक अग्रवाल है और उसकी हत्या छोटे भाई ने ही की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाठीपुर थाना के टीआई यशंवत गोयल ने बताया की पुलिस ने अशोक अग्रवाल के हत्याकांड के आरोपी उसके भाई राजू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे सिलसिले वार तरीके से पूछताछ की जा रही है। क्योंकि जिस प्रॉपर्टी को लेकर अशोक की हत्या हुई है, वो करोड़ की थी। ऐसे में इस हत्या से और कोई नही जुड़ा है।