Loading...
अभी-अभी:

सर्पदंश के इलाज में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही

image

Jun 5, 2017

कवर्धा। छत्तीसगढ़ कवर्धा में बारिश शुरू होने से पहले ही सर्पदंश से 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं। बीते रविवार को दोपहर डेढ बजे नेरेंद्र निशाद (8) ग्राम पंचभैया जिला बेमेतरा निवासी को उसके ही घर में जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजन ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र निशाद को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद परिजन ने बच्चे के पास जा कर देखा तो बच्चा सांस चल रही थी। जिसके बाद जिला अस्तपाल में परिजन ने हंगामा किया और डॉक्टरों को खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन का कहना है कि डाॅक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई। गुस्साये परिजानों ने कवर्धा थाना में डाॅ महेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।