Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों के खिलाफ बारिश में भी जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

image

Jun 5, 2017

नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन बारिश में भी लगातार जारी रहेगा। इसके लिए पुलिस जवानों को बारिश के दौरान ऑपरेशन चलाने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। डीआईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि बारिश के समय नक्सलियों का ठिकाना निश्चित रहता है। इसके साथ ही उनका मूवमेंट भी कम होता है जिससे पुलिस को सफलता मिलती है। उन्होंने बताया कि जिले के अंदरूनी इलाकों में बरसात के पहले नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। ये अभियान बारिश के दौरान भी जारी रहेगा। वैसे मानसून के मौसम में ऑपरेशन को जारी रखना काफी मुश्किल होता है।

नक्सली भी अपनी मांद को छोड़कर गांवों में लौट आते हैं। इस दौरान वे अपनी आक्रामक गतिविधियों पर रोक लगा देते हैं और अपने दल के लिए भर्ती अभियान पर ध्यान केन्द्रित करते हैं। पिछले दो साल में जिले में सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बहुत ज्यादा है। कई नक्सली नेता मुठभेड़ में मारे भी गए हैं। लगातार ऑपरेशन के बाद भी नक्सली अपनी उपस्थिति बताने की कोशिश में वारदात कर रहे हैं। डीआईजी डांगी ने कहा बरसात में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पूरी नजर रहेगी. नक्सलवाद को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए उनके थिंक टैंक को ख़त्म करना होगा।