Loading...
अभी-अभी:

सालभर से नहीं मिली मजदूरों को उनकी मजदूरी

image

Oct 12, 2017

रायगढ़ : केंद्र सरकार की मनरेगा योजना एक महत्वकांक्षी योजना हैं जिसका सीधा उद्देश्य हैं गरीब मजदूरों का आर्थिक विकास करना, गांव के लोगों को रोजगार देना, गरीब मजदूरों की आर्थिक तंगी दूर करना, लेकिन कुछ सरकारी नुमाइंदे व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से या फिर अपनी जेब गरम करने में मसगुल होकर इस महती योजना का मतलब ही बदल डाले हैं।

हम बात कर रहे धरमजयगढ़ के ग्रामपंचायत मिरिगुढ़ा की, जहां मनरेगा योजना के तहत कोसमनारा से झरियानाला तक मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य हुआ, जिसमे गांव के कई ग्रामीण मजदूर काम तो किए, पर काम किए उन्हें एक साल से ज्यादा का समय गुजर गया। उन्हें उनकी गाढ़ी कमाई का पूरा मेहनताना न मिल सका।

यही नहीं गांव के एक मूक बधिर फूलसिंह को भी मजदूरी नहीं मिली। वह अपनी व्यथा इशारों से बयां कर बताया कि गांव के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक किस कदर मनमानी कर रहे हैं। मजबूर लाचार मजदूर रोजगार सहायक हेमचंद शंकर से गुहार लगाते थक चुके हैं। हर बार उन्हें आज कल मिलेगा, एक माह बाद मिल जाएगा कहकर घुमाया जा रहा हैं।