Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन पर लगा 1 हजार करोड़ रुपए के धान घोटाले का आरोप

image

Jul 20, 2017

राजनीति की बिसात बिछाने में पक्ष और विपक्ष हमेशा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर एक दूसरे को घेरने में लगी रहती हैं। ऐसे में जब विधानसभा का चुनाव नजदीक हो तो मामला और भी गंभीर हो जाता है। जहां कांग्रेस ने एक बार फिर रमन सरकार पर एक हजार करोड़ रुपए के धान घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में पार्टी के नेता मोहमद अकबर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे ने सरकार पर घोटाले के आरोपियों को बचाने और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। मोहम्मद अकबर के मुताबिक बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 86 समितियों के 148 धान उपार्जन केंद्रों में सैकड़ों मीट्रिक टन धान की हेराफेरी का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के प्राधिकृत अधिकारी ने चीफ सेक्रेट्री सहकारिता सचिव, पंजीयक सहकारी संस्था और कलेक्टर को भी इस मामले में पत्र लिखा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने CBI जांच की मांग भी की है। जिस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि धान खरीदी बेहतर तरीके से होती रही है और इसमें किसी जांच की जरूरत नहीं है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवीन्द्र चौबे की ओर से प्रदेश में सहकारी बैंकों के विलय को राजनीति से प्रेरित बताया। साथ ही देवती कर्मा को सरकारी गाड़ी नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया। जिस पर भाजपा ने सफाई दी है।