Loading...
अभी-अभी:

स्कूल प्रबंधक के प्रताड़ना से छात्र ने की खुदकुशी

image

Jun 29, 2017

धमतरी : स्कूल की प्रताड़ना से तंग आकर दसवीं कक्षा के एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया। धमतरी शहर के सर्वोदय स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ताम्रध्वज सिन्हा ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र के पिता रामेश्वर सिन्हा ने बताया कि स्कूल में दो तरह का यूनिफार्म लगता हैं और बच्चे के पास एक ही यूनिफार्म था। सफेद यूनिफार्म पहन कर नहीं आने से स्कूल प्रबंधक छात्र को आये दिन प्रताड़ित करता था। रोज-रोज की जिल्लत से तंग आकर छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने कई बार स्कूल के इस रवैये के बारे में बताया था कि सेफद यूनिफॉर्म नही पहन कर आने पर स्कूल से बाहर निकाल दिया जाता था और जिस दिन घटना हुई थी उस दिन भी उसे स्कूल से निकाल दिया था। परिजन इस मामले में बारीकी के साथ जांच की मांग कर आरोपी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहरहाल शिक्षा विभाग जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। वही स्कूल प्रंबध इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा हैं। गौरतलब हैं कि सर्वोदय स्कूल की तानाशाही रैवाये का ये पहला मामला नहीं हैं। दो साल पहले पुरी गांव की रहने वाली एक छात्रा ने स्कूल प्रबंधक की प्रताडना के चलते खुदकुशी करने की कोशिश की थी, वही साल भर पहले इसी स्कूल में एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था। जिसमें शिक्षा विभाग ने खानापूर्ति करते हुऐ प्रबंधक को दो महिने के लिये हटा दिया था।