Loading...
अभी-अभी:

Madhavi Raje Funeral: आज होगा माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार, दिल्ली से लाया गया पार्थिव शरीर

image

May 16, 2024

Madhavi Raje Funeral: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजघराने की रानी माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज सिंधिया राजघराने की छत्री परिसर में किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार उनके दिवंगत पति माधवराव सिंधिया के पास में किया जाएगा। माधवी राजे के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उनकी अंतिम यात्रा में वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

विशेष विमान से लाया जाएगा माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर

जयविलास पैलेस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, माधवी राजे का पार्थिव शरीर विशेष विमान से सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होगा. इस विमान में राजमाता के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका परिवार मौजूद रहेगा. माधवी राजे का पार्थिव शरीर ग्वालियर के जय विलास पैलेस स्थित रानी महल लाया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा.

जानकारी के मुताबिक, माधवी राजे की अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे शुरू होगी. इसके बाद उन्हें सिंधिया परिवार की छत्रछाया परिसर में लाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज और मराठा पद्धति से किया जाएगा। आपको बता दें कि माधवराव सिंधिया और उनकी मां विजया राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार भी इसी छत्री में किया गया था। सिंधिया परिवार की यह छतरी शाही दशहरा मैदान से पहले जयविलास पैलेस से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रशासन ने की विशेष तैयारी

माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर मिलते ही ग्वालियर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह ने अंतिम यात्रा मार्ग पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कहा कि पूरे मार्ग एवं छतरी स्थल पर यातायात, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं।

Report By:
Author
ASHI SHARMA