Loading...
अभी-अभी:

चुनावी रणनीति को लेकर बीजेपी कोरग्रुप की बैठक, मोदी-शाह के दौरे पर हुई चर्चा

image

Sep 5, 2018

आशीष तिवारी :  चुनावी रणनीति को लेकर बीजेपी कोरग्रुप की एक अहम बैठक आज आयोजित की गई, इस बैठक में अटल विकास यात्रा से लेकर मोदी-शाह के दौरे पर विस्तार से चर्चा की गई है। कोरग्रुप में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन समेत एससी-एसटी सम्मेलनों की रूपरेखा भी तय की गई है।

इसके अलावा संभागीय स्तर पर होने वाले सम्मेलनों की भी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के साथ आगामी कार्ययोजना और बीजेपी के नीचे स्तर पर अळग-अळग संभागीय सम्मेलन की चर्चा हुई है। 

बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को कैसे मोबलाइज किया जाएगा इसे लेकर चर्चा हुई है केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर रचना बनाई गई है। 22 को मोदी के कार्यक्रम को लेकर जवाबदारी सौंपी गई। इसे लेकर भी कार्य़योजना बनाई गई है, रमन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के साथ ही चुनावी शंखनाद हो जाएगा। अध्यक्ष खुद छत्तीसगढ़ को इतना समय दे रहे हैं यह हम सबके लिए बड़ी ताकत होगी। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरग्रुप की बैठक में चुनाव को लेकर बनाई जाने वाली अलग-अलग समितियों को लेकर भी चर्चा की गई है।