Loading...
अभी-अभी:

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया बच्चों को आश्वासन

image

Jan 22, 2020

रवि गोयल : जांजगीर चांपा के सकरौली खुर्द में शिक्षक की कमी को लेकर आक्रोशित परिजन और स्कूल के बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और स्कूल के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठ गए। बता दें कि, ग्राम पंचायत सकरेली खुर्द के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में यह समस्या कोई नई बात नहीं है बल्कि पिछले 3 वर्षों से यह स्कूल शिक्षक की कमी से जूझ रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीण कई बार विभाग के अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक को शिकायत कर चुके हैं। 

बता दें कि, शिकायत पर आज तक कोई सफल समाधान नहीं निकाला गया है। वहीं 2 महीने बाद बच्चों की परीक्षा है जिसका डर बच्चों को सता रहा है। वहीं स्कूल में ताला जड़ने की सूचना मिलते ही सक्ती के खंड शिक्षा अधिकारी कामता राठौर भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और बच्चे व परिजनों को समझाईश दी गई। साथ ही एक शिक्षक की अस्थाई रूप से स्कूल में नियुक्ति की गई और जल्दी स्कूल में स्थाई रूप से शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद बच्चों और परिजनों का गुस्सा शांत हुआ है।