Loading...
अभी-अभी:

जिला निर्वाचन कार्यालय में गहमागहमी का माहौल, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने भरा नॉमिनेशन फॉर्म

image

Nov 1, 2018

दिलशाद अहमद : आज चौथे दिन भी जिला निर्वाचन कार्यालय में गहमागहमी का माहौल था,जहाँ एक ओर प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरा वहीँ उनके ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल ने निर्दलीय नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया,इसके साथ ही कई अन्य पार्टियों के साथ कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी आज नामांकन फॉर्म खरीदा और जमा किया,इस दौरान समय के अभाव में कुछ पार्टियों के नेता फॉर्म जमा करने के लिए निर्वाचन कार्यालय में दौड़ लगाते भी नजर आये। अभी तक जिले में कुल 63 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। जबकि 17 प्रत्यासियों ने फॉर्म जमा भी कर दिया है।

जैसे-जैसे नामांकन फॉर्म जमा करने की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सभी पार्टियों की गतिविधियाँ तेज होती जा रही है,आज चौथे दिन जिला निर्वाचन कार्यालय में कई मजेदार घटना देखने को मिला, कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री और बागी प्रत्यासी छत्तर लाल सवारें नामांकन फॉर्म भरने के लिए एक और दो रुपये के सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुचे,जिसकी वजह से उस पैसे को गिनने में निर्वाचन विभाग के कई घंटे खराब हुए,तो वहीँ जोगी कांग्रेस के भटगांव प्रत्यासी सुरेंद्रा चौधरी को निर्वाचन कार्यालय पहुचने में देरी हुई तो उनके कार्यकर्ता कैम्पस में दौड़ लगाते दिखे। आज दिन भर भी जिला निर्वाचन कार्यालय में  प्रत्यासियों का जमघट लगा रहा,कोई अकेले नामांकन भरने पहुचा तो कोई बड़ी रैली के साथ,इसी बिच कुछ कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी बहस भी देखने को मिली।

गुरुवार को पुरे प्रदेश में भाजपा नामांकन भरने की तैयारी में है जबकि प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपना पहला सेट आज ही जमा कर दिया,उनके अनुशार आज के दिन उनका मुहूर्त था इसलिए उन्होंने एक सेट फॉर्म आज जमा कर दिया जबकि बाकी के तीन सेट वे सभी प्रत्यासियों के साथ भरेंगे,वहीँ आज भटगांव विधान सभा के विधायक परस नाथ रजवाड़े ने भी नामांकन फार्म खरीदा और जीत का दावा करते हुए बागी कार्यकर्ताओं पर जल्द अंकुश लगाने की बात कही,,साथ ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान डायरेक्टर सरगुजा सहकारी बैंक अजय गोयल ने भी फॉर्म जमा कर निर्दलीय चुनाव के लिए ताल ठोक दिया है।

इस बार जिले का चुनाव काफी दिलचस्प होने के आसार हैं,अभी तक जिले में कुल 63 फॉर्म बीके है जिसमे 7 फॉर्म जमा हुआ है,पिछले चार दिनों में 20,14,15 और 14 फॉर्म लिए गए,इसमें कुछ पार्टियों के साथ ही बागी प्रत्यासियों की लिस्ट ज्यादा लम्बी है।

तीन विधान सभा में अभी तक 63 प्रत्यासी ए आकडे यह बताने के लिए काफी हैं की इस बार का चुनाव पहले के चुनाव से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, वहीँ इस स्थिति से दोनों राष्ट्रिय पार्टियों की नींद उडी हुई हैं, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की मतदाता किस पर अपना विश्वास दिखा कर विधानसभा भेजता है।